Thursday, 23 October 2025

भीलवाड़ा में SDM और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच हाथापाई, सीसीटीवी फुटेज वायरल — तीन कर्मचारी गिरफ्तार


भीलवाड़ा में SDM और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच हाथापाई, सीसीटीवी फुटेज वायरल — तीन कर्मचारी गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मंगलवार रात जसवंतपुरा स्थित एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर आरएएस अधिकारी और कर्मचारियों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्रतापगढ़ के वर्तमान और मांडल के पूर्व एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारा, जिसके जवाब में कर्मचारियों ने भी एसडीएम पर हाथ उठा दिया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कार में सीएनजी भरवाने को लेकर बढ़ा विवाद

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कार में सीएनजी भरवाने के लिए जसवंतपुरा पंप पर पहुंचे थे।
इस दौरान जब पंप कर्मचारी ने उनकी कार के पीछे खड़ी गाड़ी में पहले गैस भरनी शुरू की, तो एसडीएम नाराज हो गए।
उन्होंने गाड़ी से उतरकर कर्मचारी से कहा — “जानता नहीं मैं यहां का एसडीएम हूं, रुक तुझे बताता हूं।”

इसके बाद उन्होंने पंप कर्मचारी की गर्दन पकड़कर धक्का मारा और थप्पड़ जड़ दिया।
यह देखकर बीच-बचाव में दूसरा कर्मचारी आया, तो एसडीएम ने उसे भी थप्पड़ मारा, जिस पर बाकी कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने भी अधिकारी के साथ हाथापाई कर दी।

घटना के वक्त एसडीएम की पत्नी और बच्चे कार में मौजूद थे।

पुलिस पहुंची, तीन कर्मचारी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
थानाधिकारी बछराज चौधरी ने बताया कि एसडीएम की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
शांतिभंग के आरोप में तीन पंप कर्मचारी — दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा — को गिरफ्तार किया गया है।
पंप कर्मचारियों की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

एसडीएम छोटूलाल शर्मा बोले — “परिवार के साथ अभद्रता हुई”

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम छोटूलाल शर्मा ने कहा —

“मैं परिवार के साथ दीपावली मनाने घर जा रहा था। पंप पर कार में सीएनजी भरवाने रुका, तो कर्मचारियों ने मेरे साथ और परिवार के सामने अभद्रता की। उलाहना दिया तो उन्होंने मुझसे मारपीट की।”

एसडीएम शर्मा वर्तमान में प्रतापगढ़ के लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वे पहले भीलवाड़ा के मांडल उपखंड अधिकारी (एसडीएम) रह चुके हैं और डेढ़ माह पहले एपीओ किए गए थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना का सीसीटीवी वीडियो और मोबाइल फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें अधिकारी और कर्मचारी एक-दूसरे से उलझते नजर आ रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

    Previous
    Next

    Related Posts