नई दिल्ली। दिल्ली के BD रोड स्थित सांसदों के सरकारी आवास ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।यहां कई राज्यसभा सांसदों और उनके स्टाफ के फ्लैट स्थित हैं। आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना देने के बावजूद राहत टीम देर से पहुंची, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।
दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना दोपहर करीब 1:22 बजे प्राप्त हुई थी।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया।अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है, और प्रारंभिक जांच में आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटना के दौरान सामने आए वीडियो फुटेज में आग की तेज लपटें और घना काला धुआं उठता दिखा।लोग इधर-उधर भागते नजर आए, जबकि पुलिस ने मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की।सूत्रों के अनुसार, आग अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिससे कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा।
बताया जा रहा है कि कई सांसदों और उनके स्टाफ के आवासों में धुआं भर गया, जिससे निवासियों को तत्काल बाहर निकाला गया।फायर टीम ने सभी को सुरक्षित निकालने के बाद इमारत को खाली कराया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि कुछ लोगों को धुएं से सांस लेने में परेशानी हुई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को अस्थायी रूप से सील कर दिया है।फायर विभाग ने बिजली सप्लाई बंद कर दी है ताकि आग दोबारा न भड़के।प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।