जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर ने राज्य के वकीलों के हित में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘हाईकोर्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट’ का गठन किया है। यह ट्रस्ट वकीलों के कल्याण और पारदर्शी वित्तीय सहयोग व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
बार के अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य और महासचिव रमित पारीक ने बताया कि जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन प्रदेश की पहली बार है, जिसने वकीलों के वेलफेयर के लिए ऐसा ट्रस्ट बनाया है। ट्रस्ट में जमा होने वाली राशि का उपयोग अधिवक्ताओं को बीमारी या आकस्मिक परिस्थितियों में आर्थिक सहायता देने के लिए किया जाएगा।
ट्रस्ट की औपचारिक लॉन्चिंग शनिवार को ‘आयाम’ नामक कार्यक्रम में की जाएगी, जिसे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित सात नवनियुक्त न्यायाधीशों को भी सम्मानित किया जाएगा।
बार एसोसिएशन इस अवसर पर एक नया वकालतनामा (Vakalatnama) भी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत ₹110 रखी गई है। इस वकालतनामे से प्राप्त राशि सीधे ट्रस्ट के फंड में जमा होगी।
महासचिव रमित पारीक ने बताया कि ट्रस्ट के तहत—गंभीर बीमारी की स्थिति में अधिवक्ता को ₹2.5 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।वकील की मृत्यु होने पर उसकी आय और ट्रस्ट में जमा फंड के अनुपात में मदद दी जाएगी।
‘आयाम’ कार्यक्रम के तहत यंग फीमेल एडवोकेट एम्पावरमेंट स्कीम भी लॉन्च की जाएगी।इसके तहत 80 युवा महिला अधिवक्ताओं को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे।इस पहल में अधिवक्ता सुरुचि कासलीवाल ने आर्थिक सहयोग किया है।
महासचिव रमित पारीक ने बताया कि इस योजना के लिए उन महिला अधिवक्ताओं का चयन किया गया है जिनकी वकालत 7 वर्ष से कम की है और जिनके नाम से कम से कम 10 केस दर्ज हैं।यह स्कीम महिला वकीलों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और डिजिटल प्रैक्टिस की दिशा में प्रेरित करने का उद्देश्य रखती है।
कार्यक्रम में 36 वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होंने हाईकोर्ट की बार में अपने कार्यकाल के दौरान न्यायिक परंपराओं और वकालत के नए आयाम स्थापित किए हैं।कार्यक्रम की विशेषता यह भी है कि पहली बार जोधपुर हाईकोर्ट बार के पदाधिकारी भी जयपुर बार के कार्यक्रम में शामिल होंगे।