नई दिल्ली। भारत को वर्ष 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का बड़ा सम्मान मिला है। यह प्रतिष्ठित आयोजन अब गुजरात के अहमदाबाद शहर में होगा। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार देर रात अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर इस बात की पुष्टि की। उन्होंने इसे भारत के लिए “गौरव का क्षण” बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हो रही अभूतपूर्व प्रगति का परिणाम है।
भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले 2010 में दिल्ली में इन खेलों का सफल आयोजन किया गया था।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी अहमदाबाद में करेगा। यह भारत और गुजरात के लिए गौरव का क्षण है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्तरीय खेल बुनियादी ढांचे और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण का प्रमाण है। यह आयोजन भारत की ओलंपिक मेजबानी की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स भारत के लिए केवल एक आयोजन नहीं बल्कि वैश्विक खेल नेतृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि यह गुजरात और भारत के लिए गौरव का क्षण है! कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के कार्यकारी बोर्ड ने 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अहमदाबाद को प्रस्तावित मेजबान शहर के रूप में अनुशंसित किया है। यह उपलब्धि अहमदाबाद को भारत की खेल राजधानी बनाने के हमारे दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के लिए हार्दिक आभार।” उन्होंने कहा कि इस आयोजन से गुजरात को न केवल खेल बल्कि अर्थव्यवस्था, पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में भी बड़ा लाभ होगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत के लिए भविष्य में ओलंपिक आयोजन की तैयारी को भी मजबूत करेगी।खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद में पहले से ही सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है। कॉमनवेल्थ गेम्स में 70 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। भारत ने इन खेलों में पहली बार 1934 में हिस्सा लिया था, जबकि 2010 में नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने रिकॉर्ड 101 पदक जीते थे। अब 2030 में अहमदाबाद में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स भारत के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेंगे।