Thursday, 23 October 2025

प्रो. एसके सरकार को मिला ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’, इंडियन सोसाइटी ऑफ थोरेसिक सर्जन्स ने किया सम्मानित


प्रो. एसके सरकार को मिला ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’, इंडियन सोसाइटी ऑफ थोरेसिक सर्जन्स ने किया सम्मानित

जोधपुर। चिकित्सा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ सर्जन प्रोफेसर एसके सरकार को इंडियन सोसाइटी ऑफ थोरेसिक सर्जन्स एंड ट्रस्ट (Indian Society of Thoracic Surgeons and Trust) द्वारा ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 10 अक्टूबर 2025 को आयोजित औपचारिक समारोह में प्रदान किया गया।

यह सम्मान थोरेसिक सर्जरी (छाती शल्य चिकित्सा) के क्षेत्र में प्रो. सरकार के आजीवन योगदान, उत्कृष्ट शोध कार्य और चिकित्सा शिक्षा में उनके असाधारण प्रयासों की मान्यता स्वरूप दिया गया। प्रमाण पत्र में सोसाइटी ने उल्लेख किया कि प्रो. सरकार ने भारत में थोरेसिक सर्जरी के अभ्यास और प्रगति में विशिष्ट भूमिका निभाई है।

समारोह में इंडियन सोसाइटी ऑफ थोरेसिक सर्जन्स (ISTS) के अध्यक्ष डॉ. एस. वी. श्रीकृष्णा और सचिव एवं कोषाध्यक्ष डॉ. भबतोष बिस्वास ने प्रो. सरकार को यह सम्मान प्रदान किया। सोसाइटी की कार्यकारी समिति ने इस अवसर पर कहा कि प्रो. सरकार का जीवन और कार्य आने वाली पीढ़ियों के डॉक्टरों और सर्जनों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

यह सम्मान समारोह चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जिसने देश में थोरेसिक सर्जरी की दिशा में नए मानक स्थापित किए हैं।

Previous
Next

Related Posts