Thursday, 23 October 2025

SMS अस्पताल अग्निकांड: अधीक्षक और ट्रॉमा इंचार्ज पद से हटाए गए, एक्सईएन निलंबित, फायर सेफ्टी एजेंसी पर FIR


SMS अस्पताल अग्निकांड: अधीक्षक और ट्रॉमा इंचार्ज पद से हटाए गए, एक्सईएन निलंबित, फायर सेफ्टी एजेंसी पर FIR

जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से हुई दर्दनाक घटना के बाद राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। हादसे में 8 मरीजों की मौत के बाद अब लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई की गई है।

राज्य सरकार ने SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी और ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ को पद से हटा दिया है। वहीं अस्पताल में पदस्थापित अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इसके अलावा फायर सेफ्टी के लिए जिम्मेदार एसके इलेक्ट्रिक कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सरकार ने माना है कि आगजनी के मामले में फायर सेफ्टी प्रबंधन में गंभीर लापरवाही बरती गई थी।

नई नियुक्तियों के तहत, SMS अस्पताल के अधीक्षक का कार्यभार डॉ. मृणाल जोशी को सौंपा गया है, जबकि ट्रॉमा सेंटर के अधीक्षक का कार्यभार डॉ. बीएल यादव को दिया गया है।

इस पूरे मामले ने SMS अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए अस्पतालों में फायर सेफ्टी और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts