जयपुर। राजस्थान सरकार ने मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए राज्यभर के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी के समय में परिवर्तन किया है। अब 1 अक्टूबर से सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी। यह व्यवस्था सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक लागू रहेगी।
जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और उससे संबद्ध अस्पतालों में भी यह नया समय लागू होगा। सामान्य कार्यदिवसों में ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चलेगी, जबकि राजकीय अवकाश और रविवार को ओपीडी केवल सुबह 9 से 11 बजे तक ही खुलेगी। यही समय प्रदेश के सभी पीएचसी, सीएचसी, जिला, उपजिला और सैटेलाइट अस्पतालों में भी लागू रहेगा।
मौसम बदलने के साथ ही सरकारी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल की जनरल मेडिसिन ओपीडी में प्रतिदिन 1800 से अधिक मरीज आ रहे हैं। इनमें 50 फीसदी से ज्यादा मरीज बुखार, खांसी-जुकाम और वायरल इन्फेक्शन से ग्रसित हैं।
डॉक्टर्स का कहना है कि बारिश के बाद दिन में गर्मी और सुबह-शाम हल्की ठंडक वाले मौसम में अपर रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (URI) तेजी से फैलता है। इसके लक्षणों में गले में खराश, गला चौक होना, नाक बहना शामिल हैं। संक्रमण गंभीर होने पर यह लंग्स को प्रभावित करता है, जिससे खांसी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत बढ़ जाती है।