Sunday, 28 September 2025

एशिया कप फाइनल : पाकिस्तान 146 पर ऑलआउट, भारत का टॉप ऑर्डर ढहा – 7 ओवर में 42/3


एशिया कप फाइनल : पाकिस्तान 146 पर ऑलआउट, भारत का टॉप ऑर्डर ढहा – 7 ओवर में 42/3

दुबई। एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में भारतीय टीम ने 7 ओवर में 3 विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं। क्रीज पर तिलक वर्मा और संजू सैमसन मौजूद हैं।

भारत की खराब शुरुआत

भारत ने पावरप्ले में ही तीनों अहम विकेट गंवा दिए।अभिषेक शर्मा (5 रन) – फहीम अशरफ की गेंद पर हारिस रऊफ के हाथों कैच आउट।सूर्यकुमार यादव (1 रन) – शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर कप्तान सलमान अली आगा को कैच। शुभमन गिल (12 रन) – फहीम अशरफ की गेंद पर हारिस रऊफ को कैच।

पहले 6 ओवर में भारत का स्कोर 36/3 रहा। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल के आउट होने के बाद फहीम अशरफ ने अपना दूसरा विकेट हासिल किया।

पाकिस्तान की पारी

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट कर दिया।कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 विकेट लिए।जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।

फ्लड लाइट खराबी से मैच रोका गया

भारत की पारी के तीसरे ओवर में फ्लड लाइट खराब होने के कारण कुछ देर तक खेल रुका। इसके बाद मैच दोबारा शुरू हुआ।

Previous
Next

Related Posts