Sunday, 28 September 2025

जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिले मोबाइल, 3 FIR दर्ज – जांच एसीबी को सौंपी


जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिले मोबाइल, 3 FIR दर्ज – जांच एसीबी को सौंपी

जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में 27 सितंबर को की गई तलाशी के दौरान 5 मोबाइल फोन बरामद हुए। जेल प्रशासन ने मामले में लालकोठी थाने में तीन FIR दर्ज करवाई हैं। इनमें से एक एफआईआर में विचाराधीन बंदी नेत्रपाल का नाम शामिल है, जबकि दो एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई हैं।

वार्डों में मिले लावारिस मोबाइल

जेल प्रहरी चंद्रपाल ने बताया कि 26 सितंबर की रात वार्ड नंबर 9 और 11 में तलाशी के दौरान दो मोबाइल लावारिस हालत में मिले। वार्ड 11 के बैरक नंबर 2 में बंदी नेत्रपाल के पास से भी एक मोबाइल पकड़ा गया।

इसके बाद 27 सितंबर को सुबह वार्ड नंबर 4 में प्रहरी सुरेश कुमार ने तलाशी के दौरान एक लावारिस मोबाइल पाया। दोपहर 3 बजे प्रहरी जोधराज ने वार्ड नंबर 6 में एक और मोबाइल बरामद किया।

जेलों में मोबाइल मिलने का सिलसिला जारी

कुछ समय तक कड़ी सख्ती के चलते जेल में मोबाइल बरामद नहीं हो रहे थे, लेकिन अब फिर से मोबाइल मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

कमिश्नर ने दी बड़ी जिम्मेदारी

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इस महीने जयपुर सेंट्रल जेल से अब तक 21 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। मामले की जांच एसीबी गांधी नगर को सौंपी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि जेल में मोबाइल फोन कहां से और किन माध्यमों से आ रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts