जयपुर। पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से रविवार को एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को उनके जन्मदिन और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्ति के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
एसोसिएशन के संरक्षक पूनम चंद भंडारी के नेतृत्व में जस्टिस शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन सहित कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति बनाए जाने की बधाई दी गई।
इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.एस. शेखावत, पंकज अरोड़ा सहित अनेक अधिवक्तागण और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जस्टिस शर्मा के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।