बीकानेर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को सड़क मार्ग से बीकानेर पहुंचे। उन्होंने जैसलमेर रोड स्थित रामेश्वर डूडी के निवास पर जाकर विधायक सुशीला डूडी से मुलाकात की और डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डूडी का उपचार कर रहे चिकित्सक से भी विस्तार से बातचीत की।
डोटासरा के साथ कांग्रेस नेता भंवरसिंह भाटी, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। बीकानेर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अधिकतर समय विदेशी दौरों पर रहते हैं और देशवासियों को स्वदेशी अपनाने की बात करते हैं। यह जनता के साथ विरोधाभास है।
डोटासरा ने राजस्थान की भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद एक भी बड़ी जनहित की योजना राज्य में शुरू नहीं की गई है। जनता को उम्मीदों के विपरीत केवल निराशा मिली है।