डीग । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को जिला डीग के गुहाना स्थित श्री जड़खोर गोधाम में आयोजित श्रीकृष्ण-बलराम गो आराधन महोत्सव में अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने श्री जड़खोर गोष्ठ बिहारी मंदिर में दर्शन किए और कामधेनु गोशाला में गाय की पूजा की। उन्होंने गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर गोसेवा का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने अनन्तश्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य श्रीअग्रपीठाधीश्वर एवं मलूकपीठाधीश्वर पूज्य स्वामी श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज की भागवत कथा का श्रवण किया।
महोत्सव में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक नौक्षम चौधरी, विभिन्न साधु-संत और बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।