पुष्कर। राजस्थान की लोक संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला इस वर्ष 22 अक्टूबर से 7 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। मेले का औपचारिक शुभारंभ 30 अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ होगा। मेले की तैयारियों को लेकर पुष्कर एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह ने की।
इस बार मेले में अश्व व्यापारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाएगा। इसके जरिए जगह का आवंटन पारदर्शी तरीके से किया जाएगा और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। खास बात यह है कि पोर्टल के माध्यम से व्यापारियों को निशुल्क जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
मेले की पवित्रता और धार्मिक आस्थाओं को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद क्षेत्र और मेला स्थल पर पांच दिनों तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि विश्वविख्यात कलाकारों को बुलाने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। कार्यक्रमों का आयोजन राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार ही तय होगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या पिछले वर्षों से अधिक रहने की संभावना है। पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा योजना तैयार कर ली है।
यातायात को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात होगा।
वाहन चालकों को पास जारी किए जाएंगे।
कई स्थानों पर एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू होगी।
वीआईपी आगंतुकों के लिए विशेष इंतजाम रहेंगे।
निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
बैठक में एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर, डिप्टी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रामचंद्र चौधरी, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह सहित पशुपालन, चिकित्सा, जलदाय और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।