Sunday, 28 September 2025

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव कराने में विफल एडहॉक कमेटी को सरकार ने दिया एक और दिया मौका, 3 मंत्री पुत्र शामिल


राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव कराने में विफल एडहॉक कमेटी को सरकार ने दिया एक और दिया मौका, 3 मंत्री पुत्र शामिल

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के चुनाव समय पर नहीं करा पाने वाली एडहॉक कमेटी को सरकार ने एक और अवसर प्रदान किया है। सहकारिता विभाग ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी कर एक बार फिर सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को कमेटी का कन्वीनर नियुक्त किया है।

वही पुराने सदस्य फिर शामिल

सरकार ने इस बार भी कमेटी की संरचना में बदलाव नहीं किया है। मोहित यादव, आशीष तिवाड़ी, धनंजय सिंह खींवसर और पिंकेश पोरवाल को दोबारा कमेटी में सदस्य बनाया गया है। तीन महीने के कार्यकाल वाली यह कमेटी अब 27 दिसंबर तक RCA कार्यकारिणी के चुनाव कराने के लिए बाध्य होगी।

कुमावत का आभार और भविष्य की योजनाएं

कन्वीनर बनाए जाने पर दीनदयाल कुमावत ने सरकार का आभार जताया और कहा कि राजस्थान में क्रिकेट के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डोमेस्टिक क्रिकेट के संचालन को बेहतर बनाने की योजना है।प्रत्येक जिले में क्रिकेट ग्राउंड बनाने की तैयारी चल रही है।जल्द ही जयपुर में RCA का खुद का ग्राउंड तैयार होगा, जहां डोमेस्टिक क्रिकेट गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी।

अगले तीन महीने अहम

अब सबकी निगाहें इस एडहॉक कमेटी पर हैं कि क्या यह निर्धारित समय सीमा में RCA चुनाव कराने में सफल हो पाएगी। चुनावों के बाद RCA की कार्यकारिणी का गठन राजस्थान क्रिकेट के भविष्य की दिशा तय करेगा।

Previous
Next

Related Posts