Sunday, 28 September 2025

झालावाड़ पीपलोदी स्कूल हादसा: नरेश मीणा ने 15 दिन बाद तोड़ा अनशन, बोले- "संघर्ष खत्म नहीं होगा"


झालावाड़ पीपलोदी स्कूल हादसा: नरेश मीणा ने 15 दिन बाद तोड़ा अनशन, बोले- "संघर्ष खत्म नहीं होगा"

जयपुर। झालावाड़ के पीपलोदी स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग पर पिछले 15 दिनों से अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मीणा ने शुक्रवार को अपना अनशन तोड़ दिया। वे समर्थकों के साथ एसएमएस हॉस्पिटल से शहीद स्मारक पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे। इससे पहले गुरुवार देर रात जयपुर की सड़कों पर समर्थकों ने मशाल जुलूस निकालकर अनशन खत्म करने की मांग की थी।

नरेश मीणा ने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर ने भावुक होकर उनसे कहा कि “राजस्थान को तुम्हारी जरूरत है”। इस आग्रह को मानते हुए उन्होंने जूस पीकर अनशन तोड़ा।

अनशन तोड़ते हुए नरेश मीणा ने कहा कि “मैं खाली हाथ नहीं लौटूंगा। यह जनता का विश्वास बनाए रखने का मेरा वादा था। 24 घंटे के भीतर 80 लाख रुपए की सहायता राशि झालावाड़ हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए आ चुकी है। मैं राजस्थान की वीर भूमि के लोगों का आभारी हूं।”

नरेश मीणा ने स्पष्ट किया कि सरकार ने 15 दिन तक अनशन के बावजूद पीड़ितों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह संघर्ष यहीं समाप्त नहीं होगा।
“मैं दोबारा सरकार के दरवाजे पर आऊंगा। समरावता के लोगों को न्याय दिलाने के लिए भगत सिंह की सेना लेकर लौटूंगा।”

    Previous
    Next

    Related Posts