



भीलवाड़ा। जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में मासूम बच्चे को पत्थरों के बीच फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 19 दिन के शिशु को उसकी मां ने ही मुंह में पत्थर ठूंसकर फेंक दिया। अवैध संबंधों से जन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश की गई, लेकिन असफल होने पर उसे पत्थरों के बीच छोड़ दिया गया।
बच्चे के रोने की आवाज न सुनाई दे इसके लिए मां ने उसके होंठ फेवीक्विक से चिपका दिए। 23 सितंबर को मासूम पत्थरों के बीच दबा मिला, जहां उसके मुंह में पत्थर भरे हुए थे। फिलहाल बच्चे का इलाज भीलवाड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बच्चे की मां और उसके पिता को डिटेन किया है। साथ ही, बूंदी के सरकारी अस्पताल से डिलीवरी का रिकॉर्ड भी जुटाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए DNA टेस्ट कराया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और स्तब्धता फैल गई है। पुलिस और प्रशासन बच्चे की सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए हैं। वहीं, स्थानीय लोग बच्चे के स्वस्थ होने और उसे उचित संरक्षण दिलाने की मांग कर रहे हैं।