Sunday, 07 December 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को बांसवाड़ा के तलवाड़ा स्थित प्रमुख शक्ति पीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में विधि-विधान के साथ दर्शन-पूजन और आरती की तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस धार्मिक कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 

मंदिर दर्शन से पहले और बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति जनता में विशेष आकर्षण और विश्वास है, इसलिए नापला में विशाल जनसभा का आयोजन सम्भव हुआ; उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा दौरे के दौरान प्रदेश के लिये लगभग 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया तथा लगभग 15 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार अब तक करीब 91 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नियुक्ति दे चुकी है। 

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि माही-बांसवाड़ा परमाणु उर्जा परियोजना की आधारशिला रखे जाने से वागड़ क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे और प्रदेश व स्थानीय विकास को मजबूती मिलेगी; साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के निर्माण का काम भी आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि स्थानीय विकास योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र और पारदर्शी रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को लाभ समय पर पहुँचे।

Previous
Next

Related Posts