केंद्रीय नेतृत्व ने गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तीन महत्वपूर्ण राज्यों — बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु — के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्ति की घोषणाएँ कीं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इन राज्यी जिम्मेदारियों के साथ भेजा गया है ताकि संगठनात्मक तैयारियों, मतदाता संपर्क, उम्मीदवार-चयन और चुनाव रणनीति का समन्वय सुचारू रूप से हो सके।
बिहार के लिए धर्मेन्द्र प्रधान को भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि केशव प्रसाद मौर्य और सी.आर. पाटिल को सह-प्रभारी बनाया गया है। बिहार में अक्टूबर–नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं; फिलहाल यहां नीतीश कुमार की JD(U) और भाजपा गठबंधन सरकार है और केंद्र की टीम राज्य इकाई के साथ मिलकर रणनीति तय करेगी।
पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी ने भूपेन्द्र यादव को प्रभारी और बिप्लब कुमार देब को सह-प्रभारी नियुक्त किया है। पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव 2026 के मार्च-मई के बीच होने की संभावना है; वहां Mamata Banerjee की TMC सत्तासीन है और भाजपा संगठन वहां अपनी जमीनी तैयारियों को तेज करने पर जोर दे रही है।
तमिलनाडु में भाजपा ने बैजयंत पांडा को प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह-प्रभारी नियुक्त किया है। तमिलनाडु में भी 2026 के पहले हिस्से में विधानसभा चुनाव होने हैं; राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों व स्थानीय समीकरणों के मद्देनज़र केंद्रीय नेतृत्व इन नियुक्तियों से स्थानीय संगठन और चुनावी रणनीति को मजबूत करने का लक्ष्य रखता है।
सामान्य तौर पर इन प्रभारी और सह-प्रभारी का काम राज्य इकाई के साथ मिलकर चुनावी रोडमैप तैयार करना, बूथ-स्तरीय संगठन मजबूत करना, गठजोड़-वार्ता में मदद देना और राष्ट्र-स्तरीय तथा राज्य-स्तरीय संदेशों का समन्वय करना होगा। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से की गई यह नियुक्ति यह संकेत भी देती है कि पार्टी इन राज्यों में संगठनात्मक स्तर पर सक्रियता बढ़ाकर मैदान तैयार करना चाहती है।