बांसवाड़ा (नापला) — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा की जनसभा में कांग्रेस पर कड़े आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी, भाजपा सरकार में बचत ही बचत है”, इसलिए देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ मनाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने दावा किया कि पहले महंगाई व करभार चरम पर था और उदाहरण देते हुए कहा कि “कांग्रेस के समय 100 रुपए की खरीद पर 31 रुपए टैक्स लगता था; 2017 में वही सामान 118 रुपए में आता था, अब जीएसटी सुधार के बाद लगभग 105 रुपए देना पड़ता है — यानी करीब 26 रुपए की बचत।” उन्होंने बिजली के क्षेत्र पर भी हमला किया और कहा कि पूर्व सरकारों ने बिजली पर ध्यान नहीं दिया — “जब मैंने दायित्व संभाला तब ढाई सौ करोड़ घरों में बिजली नहीं थी” । पीएम मोदी ने राजस्थान में पेपर लीक, जल जीवन मिशन में कथित भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार तथा अवैध शराब कारोबार जैसे विषयों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार उन जख्मों को भरने का काम कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि स्वदेशी अपनाना और आत्मनिर्भरता देश का दूसरा लक्ष्य है; दुकानदारों व उपभोक्ताओं से उन्होंने आग्रह किया कि जो सामान वे बेचें/खरीदें वह स्वदेशी हो — “मेरी स्वदेशी की व्याख्या सिंपल है: कंपनी किसी भी देश की हो, पर वस्तु हिंदुस्तान में बनी हो और हमारे नौजवानों की मेहनत का फल हो।”
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि समारोह में राजस्थान के लिए कुल ₹ 1,22,670 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण हुआ, जिनमें ₹ 42,000 करोड़ लागत वाली 2,800 मेगावाट माही–बांसवाड़ा परमाणु परियोजना भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने जोधपुर/बीकानेर–दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली दो नई वंदे भारत ट्रेनें भी हरी झंडी दिखाई, प्रतीकात्मक रूप से दो युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए और विभिन्न विभागों के सिलेक्ट हुए 15,000 युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे।
पीएम मोदी ने आदिवासी समाज के लिए सरकार की पहलें, आदिवासी मंत्रालय और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर भी ज़ोर दिया। सभा में पीएम मोदी खुली जीप से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ जनता को अभिवादन करते हुए मंच पर पहुँचे; मौके पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का कड़ा इंतज़ाम किया था।
कांग्रेस के दौर में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि आदिवासी अंचल में इतने बड़े प्रोजेक्ट्स आएंगे! लेकिन हमारा संकल्प है कि हम इन इलाकों के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। pic.twitter.com/Cm6QBIcttG
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2025