Monday, 13 October 2025

लाइव कार्यक्रम देखें: पीएम मोदी बांसवाड़ा में मंच पर पहुँचे: 1 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, जनसभा शुरू


लाइव कार्यक्रम देखें: पीएम मोदी बांसवाड़ा में मंच पर पहुँचे: 1 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, जनसभा शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को बांसवाड़ा के नापला कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे और खुले जीप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़,दोनों उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा के साथ हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते हुए मंच पर पहुंचे। मौके पर जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी और कुछ विधायकों ने प्रधानमंत्री को तीर-कमान भेंट कर स्वागत किया। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे और एक साथ 1 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

इस बड़े पैकेज में सबसे प्रमुख है 42,000 करोड़ रुपए लागत वाली 2,800 मेगावाट की माही-बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास। इसके अलावा प्रधानमंत्री राजस्थान से चलने वाली 2 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और 15,000 युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे जो विभिन्न विभागों व संगठनों में सिलेक्ट हुए हैं। प्रधानमंत्री कई जल, सड़क, क्लीन एनर्जी और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं का भी लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

सभा स्थल पर तीन डोम बनाए गए हैं और आयोजन में एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम और जनसभा की तैयारियों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

Previous
Next

Related Posts