Sunday, 28 September 2025

पटना में कांग्रेस CWC बैठक: 24 सितंबर को कांग्रेस की शीर्ष टीम जुटी, दो प्रस्ताव हुए पारित


पटना में कांग्रेस CWC बैठक: 24 सितंबर को कांग्रेस की शीर्ष टीम जुटी, दो प्रस्ताव हुए पारित

पटना। आजादी के बाद पहली बार पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक हुई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक करीब साढ़े चार घंटे तक चली और इसमें कुल 51 लोगों ने संबोधन किया।

बैठक के समापन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए — एक राजनीतिक प्रस्ताव और दूसरा बिहार की जनता के लिए अपील। जयराम रमेश ने यह भी बताया कि तेलंगाना में सितंबर 2023 की CWC बैठक के बाद जल्दी ही वहां कांग्रेस सरकार बनी थी और अब पटना में भी 'काउंटडाउन' शुरू हो चुका है; उनका कहना था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना मजबूत है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा गया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ चलाया गया अभियान जारी रहेगा। जयराम रमेश ने आगे कहा (उद्धरण): “आने वाले एक महीने में राहुल गांधी कुछ बड़े व प्रभावी राजनीतिक घोषणाएँ करेंगे — जो जनता के लिए अहम साबित होंगी।” (नोट: प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तेमाल किए गए शब्द राजनीतिक तौर पर मिसाल देने के लिए थे और नेताओं ने इसे राजनीतिक घोषणा/प्रचार के रूप में बताया।)

कुल मिलाकर आज की CWC बैठक को कांग्रेस के लिए रणनीतिक और चुनावी क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है — विशेषकर बिहार में आगामी राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए।

Previous
Next

Related Posts