अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को बुधवार को तीन नए सदस्य मिले। इनमें पूर्व आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी, डॉ. सुशील कुमार बिस्सू और डॉ. अशोक कुमार कलवार शामिल हैं।
सुबह के सत्र में डॉ. सुशील कुमार बिस्सू और डॉ. अशोक कुमार कलवार ने पदभार संभाला। इस दौरान आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू की मौजूदगी में दोनों नए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वहीं, पूर्व आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी ने बुधवार दोपहर में आरपीएससी सदस्य का पदभार ग्रहण किया। उनकी नियुक्ति से आयोग को कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक मामलों में गहन अनुभव का लाभ मिलेगा, जबकि शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े दोनों विशेषज्ञ आयोग की कार्यशैली को और मजबूत करेंगे।
नई नियुक्तियों के बाद आयोग की कार्यक्षमता बढ़ने की उम्मीद है और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी प्रक्रियाएं और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी हो सकेंगी।