Tuesday, 30 September 2025

जयपुर: स्कूल में शिक्षक पर बैडटच का आरोप, छात्रों का आंदोलन,किया तबादला


जयपुर: स्कूल में शिक्षक पर बैडटच का आरोप, छात्रों का आंदोलन,किया तबादला

जयपुर के सीकर रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा बीड के विद्यार्थी मंगलवार सुबह अचानक आंदोलन पर बैठ गए। बच्चों का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक उनके साथ बैडटच जैसा व्यवहार करते हैं और जब वे इसकी शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास जाते हैं तो उल्टा उन्हें ही धमकाया जाता है।

गुस्साए छात्रों ने मंगलवार सुबह स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर धरना दिया और शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की।प्रिंसिपल रचना दूदवाल पढ़ाई कराने की बजाय छात्रों से स्कूल की सफाई करवाती हैं।एक शिक्षक बच्चों के साथ बैडटच करते हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद प्रिंसिपल कोई कार्रवाई नहीं करतीं। प्रिंसिपल बच्चों को धमकाती हैं।

छात्रों की मांगें

प्रिंसिपल रचना दूदवाल को निलंबित किया जाए। प्रिंसिपल के कार्यकाल की जांच की जाए।आरोपित शिक्षक और अन्य स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई हो।

रचना दूदवाल, प्रिंसिपलने कहा कि आरोप गलत हैं। स्टाफ की एक सदस्य ने बच्चों को आंदोलन के लिए उकसाया है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सच सामने आ जाएगा।

सुनील सिंघल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने बताया किबच्चों को प्रिंसिपल के तबादले की जानकारी पहले ही दे दी गई थी। उन्हें मंगलवार को रिलीव भी कर दिया गया है। आरोपों की जांच होगी। प्रिंसिपल के खिलाफ पहले भी जांच चल रही है।

सोमवार रात जारी तबादला सूची में प्रिंसिपल रचना दूदवाल का नाम भी शामिल था। मंगलवार को उन्हें स्कूल से रिलीव कर दिया गया। बावजूद इसके, छात्रों ने प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन किया।

Previous
Next

Related Posts