Sunday, 28 September 2025

एशिया कप 2025: फिर घुटनों पर आया पाकिस्तान, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया


एशिया कप 2025: फिर घुटनों पर आया पाकिस्तान, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

दुबई, 21 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में रविवार रात पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह भारत की पाकिस्तान पर लगातार सातवीं इंटरनेशनल जीत भी है।

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में भारत ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 74 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे।शुभमन गिल ने 47 रन जोड़े और दोनों ने मिलकर 59 गेंदों पर 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रखी।अंतिम चरण में तिलक वर्मा ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। वे 19 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान की पारी: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 171/5 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।सईम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन जोड़े।भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ सुपर-4 में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है बल्कि पाकिस्तान पर अपना मानसिक दबदबा भी कायम रखा है।

    Previous
    Next

    Related Posts