Thursday, 18 September 2025

अखिल भारतीय संत सम्मेलन का आयोजन: सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के अंतर्गत 19 सितम्बर को जयपुर में होगा आयोजन


अखिल भारतीय संत सम्मेलन का आयोजन: सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के अंतर्गत 19 सितम्बर को जयपुर में होगा आयोजन

जयपुर। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा (17 सितम्बर – 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत अखिल भारतीय संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन राजस्थान संस्कृत अकादमी एवं धर्मसेतु के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।

यह भव्य आयोजन 19 सितम्बर 2025, प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जयपुर स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान, विधानसभा भवन में होगा।

सम्मेलन की प्रमुख झलकियाँ: सम्मेलन का उद्देश्य संत परंपरा और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाना है।इस आयोजन में देशभर के संत, विद्वान, धर्मगुरु और समाजसेवी भाग लेंगे।कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय संस्कृति, संस्कार, और अध्यात्मिक परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया जाएगा।

आयोजन में प्रमुख हस्तियाँ: इस आयोजन का मार्गदर्शन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी कर रहे हैं।कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जयपुर प्रमुख शासन सचिवराजेश कुमार यादव (IAS),संभागीय आयुक्त एवं प्रशासन सचिव, जयपुर,श्रीमती पूनम (IAS) ,राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर,निदेशक, डॉ. लता श्रीमाली – निदेशक

Previous
Next

Related Posts