जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 में फर्जी खेल प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाली महिला शिक्षिका को गिरफ्तार किया है। मामला सामने आने के बाद आरोपी महिला को शिक्षा विभाग पहले ही बर्खास्त कर चुका था।
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम हेमलता गुर्जर (31) है, जो करौली जिले के हिण्डौन सिटी स्थित तिगरिया की निवासी है।वर्ष 2021 की भर्ती में सरकार ने खेल कोटे में 2% आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी।SOG को सूचना मिली थी कि तायक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, धनबाद (झारखंड) के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए गए और उन्हीं के आधार पर कई उम्मीदवारों को नियुक्तियां मिली हैं।
जांच में सामने आया कि इस फेडरेशन की फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर की नियुक्ति शाखा को नकली सत्यापन रिपोर्ट भेजी गई।इन्हीं फर्जी रिपोर्ट्स के आधार पर कई अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी मिल गई।
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि हेमलता ने खुद कभी तायक्वांडो खेला ही नहीं।उसने राजस्थान तायक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव दिनेश जगरवाल से मिलकर बिना खेले ही फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया।हेमलता ने थर्ड भगवान महावीर ओपन नेशनल तायक्वांडो चैम्पियनशिप 2017 की ताईशीट में काटछांट कर अपना नाम जुड़वाया।इसके बाद दलाल हितेश भादु की मदद से फर्जी सत्यापन रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई।
इस मामले में पहले ही बिमलेन्दु कुमार झा (फर्जी ई-मेल भेजने वाला),कमल सिंह व हितेश भादु (दलाल और पैसों के लेन-देन में शामिल),दिनेश जगरवाल (महासचिव, राजस्थान तायक्वांडो एसोसिएशन),मनोज कुमार गुर्जर और प्रद्युमन गुर्जर (फर्जी रिपोर्ट से नौकरी पाने वाले, प्रद्युमन हेमलता का पति)को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब हेमलता गुर्जर को भी हिरासत में ले लिया गया है।