Wednesday, 17 September 2025

41 RAS अफसरों के तबादले, 20 उपखंडों के एसडीएम बदले, जयपुर JDA में नई नियुक्तियां


41 RAS अफसरों के तबादले, 20 उपखंडों के एसडीएम बदले, जयपुर JDA में नई नियुक्तियां

जयपुर। राजस्थान सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 41 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में कई अफसरों का एक दिन बाद ही फिर से ट्रांसफर कर दिया गया, वहीं पांच अधिकारियों के तबादले निरस्त कर दिए गए। इस आदेश से 20 उपखंडों के एसडीएम बदले गए हैं और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में उपायुक्त स्तर पर भी बड़ा बदलाव किया गया है।

तुलिका सैनी को बीआईपी के अतिरिक्त आयुक्त से राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड में संयुक्त सचिव बनाया गया है। मेघना चौधरी को आयुर्वेद विभाग से हटाकर डीआईजी स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन अजमेर लगाया गया है। अनिल कुमार पालीवाल, जिन्हें हाल ही में राज्य महिला आयोग के उप सचिव से MBM यूनिवर्सिटी जोधपुर का रजिस्ट्रार बनाया गया था, उनका ट्रांसफर एक दिन बाद ही बदल दिया गया।

जयपुर JDA में 5 नए उपायुक्त नियुक्त किए गए हैं। खेल विभाग के उप सचिव राजेंद्र सिंह-2 और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) डॉ. अभिषेक गोयल को JDA में उपायुक्त के पद पर लगाया गया है। इसके अलावा चौथ का बरवाड़ा एसडीएम दामोदर सिंह, कर्मचारी चयन बोर्ड के उप सचिव संजय कुमार गोरा और अजमेर विकास प्राधिकरण उपायुक्त अनुज भारद्वाज को भी JDA में उपायुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं JDA की उपायुक्त ओमप्रभा का तबादला कर उन्हें ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाया गया है।

अजमेर विकास प्राधिकरण में भी बदलाव किए गए हैं। जोधपुर नगर निगम के उपायुक्त जयपाल सिंह राठौड़ को यहां उपायुक्त नियुक्त किया गया है। इसी तरह बारां के जिला रसद अधिकारी (DSO) अनिल कुमार चौधरी को भी अजमेर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त बनाया गया है।

सरकार ने पांच RAS अधिकारियों के तबादले निरस्त कर दिए हैं। इनमें मधुलिका सिमर (सहायक कलेक्टर, जोधपुर से SDO लोहावट), निशा मीना (संयुक्त सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य से प्रोजेक्ट डायरेक्टर NHM), शिप्रा जैन (सहायक कलेक्टर बस्सी से SDO खंडेला), राम सिंह राजावत (SDO बांदीकुई से उप सचिव देवनारायण बोर्ड) और श्यामसुंदर बिश्नोई (JDA उपायुक्त से SDO लूणी) का तबादला शामिल है। इनका नया आदेश वापस लेते हुए इन्हें पूर्व पदों पर ही बहाल किया गया है।

Previous
Next

Related Posts