जयपुर। करधनी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। 15 सितंबर की इस घटना का वीडियो आज सामने आया, जिसमें आरोपी युवक लगातार अपनी मां को मुक्कों और डंडे से पीटता नजर आ रहा है। वीडियो में पत्नी को पिटते देख दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल पति लक्ष्मण सिंह बचाने की कोशिश करता है, लेकिन नशे के आदी बेटे ने उसे और बहनों को भी नहीं बख्शा। मां संतोष (51) के बेहोश हो जाने के बाद भी युवक मुक्के बरसाता रहा।
जयपुर में बेटे ने मां की बेरहमी से हत्या की, करधनी इलाके की वारदात का वीडियो वायरल; आरोपी बेटा गिरफ्तार#JaipurNews #jaipur pic.twitter.com/MfQCyNRQzI
— Rajasthan Ka Panchhi (@RPanchhi) September 17, 2025
डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी नवीन सिंह (31), निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पहले जेनपैक्ट में काम करता था लेकिन पिछले कई वर्षों से नशे का आदी है। घटना के दिन वाई-फाई कनेक्शन को लेकर मां-बेटे के बीच कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
नवीन ने मां संतोष का गला दबाया, फिर मुक्के मारकर और डंडे से वार कर उन्हें अधमरा कर दिया। बीच-बचाव में आए पिता लक्ष्मण और दोनों बहनों को भी उसने पीटा। पड़ोसियों की सूचना पर करधनी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
बेहोशी की हालत में संतोष को मणिपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।