जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित अंतर-महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित तीरंदाजी मैदान में हुआ। यह प्रतियोगिता 15 से 16 सितम्बर तक चलेगी, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध 30 महाविद्यालयों के करीब 80 महिला एवं पुरुष तीरंदाज भाग ले रहे हैं। खास बात यह रही कि इस आयोजन में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हुए, जिनका जोश देखने लायक था।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि तीरंदाजी केवल खेल ही नहीं बल्कि आत्मअनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आह्वान किया।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. विजेन्द्र कुमार, सहायक आचार्य, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग ने खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
पहले दिन के मुकाबले: आज रिकर्व और कंपाउंड इवेंट्स में कड़े मुकाबले देखने को मिले। पुरुष रिकर्व वर्ग में हनी कुमावत (सुबोध महाविद्यालय) ने स्वर्ण पदक जीता।महिला रिकर्व वर्ग में निक्की शर्मा (कनोडिया कॉलेज) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
कंपाउंड महिला वर्ग में शिवानी (सुबोध कॉलेज) विजेता रहीं।कंपाउंड पुरुष वर्ग में अजय (कस्तूरी देवी कॉलेज) ने बाजी मारी।खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक दुष्यंत मिश्रा, कमलेश शर्मा, रवि शर्मा, अंशुमान सिंह और अर्जुन भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
आगे का कार्यक्रम: प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी 16 सितम्बर को इंडियन राउंड के मुकाबले सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। इसके बाद समापन समारोह आयोजित किया जाएगा और विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।