दुबई। एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच गई है। 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए केवल 35 रन की दरकार है।
भारतीय पारी की शुरुआत आक्रामक रही। शुभमन गिल ने 7 गेंदों पर 10 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन जड़े। दोनों विकेट पाकिस्तान के गेंदबाज सईम अयूब ने झटके। फिलहाल कप्तान सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा क्रीज पर टिके हुए हैं और तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। निर्धारित 20 ओवर में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन, जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 33 रनों की अहम पारी खेली।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या और अन्य गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी कर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोके रखा। अब देखना होगा कि सूर्यकुमार और तिलक भारत को कितनी जल्दी जीत दिला पाते हैं।