जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर खटीक समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार समाज के सर्वांगीण विकास और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और उन्हें जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज के युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों के उत्थान के लिए राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आत्मनिर्भरता की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है, जिससे प्रदेश में सामाजिक न्याय और संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।
प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधायक रमेश खींची सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्धजन शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।