जयपुर। नेपाल में हुई हिंसा के बाद वहां फंसे भारतीयों, विशेषकर प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने इसे हृदय विदारक घटना बताते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से सीधे संपर्क कर मौजूदा हालात की जानकारी ली। उनके निर्देश पर राजस्थान पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल स्थापित किया गया है और फंसे हुए भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
उन्होंने अपील की कि नेपाल में रह रहे सभी प्रवासी भारतीय और राजस्थानी नागरिक दूतावास के संपर्क में बने रहें तथा भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें।
राजस्थान सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं:
0141-2740832,0141-2741807
व्हाट्सएप नंबर: 9784942702
इन नंबरों पर 24×7 सहायता उपलब्ध होगी और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित मदद सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार हर देशवासी की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।