Thursday, 18 September 2025

भजनलाल सरकार से परिवहन को नई रफ्तार, आमजन को मिल रही सुरक्षित और आधुनिक यात्रा सुविधा


भजनलाल सरकार से परिवहन को नई रफ्तार, आमजन को मिल रही सुरक्षित और आधुनिक यात्रा सुविधा

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में परिवहन सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को सुरक्षित, सुलभ और आधुनिक यातायात सुविधा उपलब्ध हो। नई बसों की शुरुआत से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ी है, बल्कि यातायात दबाव का प्रबंधन भी अधिक सुचारू हो गया है।

परिवहन सेवाओं का व्यापक विस्तार: बजट घोषणा के तहत राज्य में 160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसें 12 डिपो (जयपुर, अजमेर, अजयमेरू, कोटपूतली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, वैशाली नगर, विद्याधर नगर, शाहपुरा, हिण्डौन और दौसा) में शामिल की गई हैं। इसके अलावा, 12 सुपर लग्जरी बसों की खरीद से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) का बेड़ा और मजबूत हुआ है।

आस्था की राह आसान: सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा सुविधा देने के लिए विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं। अब अयोध्या, गोवर्धन, सालासर बालाजी, रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्रीकरणी माता, कैंची धाम और कैलादेवी जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों तक सीधी और सुविधाजनक बस सेवा उपलब्ध है।

युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष पहल: परीक्षार्थियों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने परीक्षा से दो दिन पूर्व से लेकर दो दिन बाद तक (कुल 5 दिन) निःशुल्क बस यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई। वहीं, पहली बार रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को दो दिनों तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई, जिससे लाखों महिलाओं को लाभ हुआ।

वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान: 60 से 80 वर्ष आयु वर्ग के यात्रियों के लिए किराये में छूट 30% से बढ़ाकर 50% कर दी गई है। इससे बुजुर्ग यात्रियों को यात्रा के दौरान आर्थिक राहत और आत्मसम्मान दोनों मिला है।

सुरक्षित सफर के लिए पैनिक बटन: महिला यात्रियों और अन्य जरूरतमंदों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बसों में पैनिक बटन की सुविधा उपलब्ध कराई है। किसी भी आपात स्थिति में बटन दबाने पर सूचना तुरंत अभय कमांड सेंटर तक पहुंचती है, जहां से बस की लोकेशन ट्रेस कर आवश्यक कार्यवाही की जाती है। इस कदम से महिला यात्रियों समेत सभी आमजन को सुरक्षित और सुगम यात्रा का भरोसा मिला है।

Previous
Next

Related Posts