Friday, 19 September 2025

लेसवा स्कूल विवाद: उप प्रधानाचार्य पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा, प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य दोनों को APO


लेसवा स्कूल विवाद: उप प्रधानाचार्य पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा, प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य दोनों को APO

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेसवा में उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी पर छात्रों को धार्मिक संस्थानों के खिलाफ भड़काने और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों, अभिभावकों और छात्रों ने स्कूल परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों और अभिभावकों का आरोप

छात्राओं ने आरोप लगाया कि उप प्रधानाचार्य कक्षा में देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करते हैं, मूर्ति पूजा को नकारते हैं और यहां तक कि गो माता को माता नहीं मानने जैसी बातें कहकर बच्चों की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की मानसिकता से बच्चों के मन पर नकारात्मक असर हो रहा है और विद्यालय का वातावरण दूषित हो रहा है।

ग्रामीणों का प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई

गुस्साए अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया और आरोपी उप प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने रणवीर सैनी को डिटेन कर थाने ले गई। ग्रामीणों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शिक्षक बच्चों को सांप्रदायिक आधार पर भड़काने, धार्मिक अपमान और मूर्तियों को खंडित करने जैसी बातें कह रहे थे।

शिक्षा विभाग की कार्रवाई

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ने बताया कि ग्रामीणों और प्रधानाचार्य की सूचना पर वे स्कूल पहुंचे। तब तक पुलिस उप प्रधानाचार्य को थाने ले गई थी। जांच के आधार पर प्रधानाचार्य श्यामलाल सेन और उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी दोनों को APO (Awaiting Posting Order) कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

    Previous
    Next

    Related Posts