जयपुर। जयपुर पुलिस ने सोडाला इलाके में एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए घरेलू नौकरानी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 25 लाख रुपए कीमत के गहने बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी किए गए गहनों को कई फाइनेंस कंपनियों में गिरवी रखकर नकदी भी ली थी।
डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मीना सुत्रधार (27) पुत्री छीमो सुत्रधार निवासी गोलपाड़, असम और चन्द्रप्रकाश शर्मा (40) पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी खातीपुरा रोड, झोटवाड़ा हैं।
पीड़िता शिवानी जडेजा, निवासी सिविल लाइन, सोडाला ने 2 सितम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी मीना सुत्रधार ने अपने साथी के साथ मिलकर अलमारी से लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए।
SHO (सोडाला) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, जिनसे दोनों आरोपियों की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को जयपुर से भागने की फिराक में दबोच लिया।
गिरफ्तार नौकरानी की निशानदेही पर उसके घर से चोरी के गहने बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने कई फाइनेंस कंपनियों में गहने गिरवी रखकर कैश लेने की बात कबूल की है। पुलिस अब गिरवी रखे गए गहनों की जानकारी जुटाकर आगे की बरामदगी और जांच कर रही है।