Wednesday, 17 September 2025

टोंक और जैसलमेर मेडिकल कॉलेज को मिले नए प्राचार्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश


टोंक और जैसलमेर मेडिकल कॉलेज को मिले नए प्राचार्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर। राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर प्रदेश के दो मेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपल और अतिरिक्त प्रिंसिपल की नियुक्तियां कीं।

आदेशानुसार, डॉ. लोकेन्द्र शर्मा को टोंक मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में सीनियर प्रोफेसर हैं और इससे पहले अलवर मेडिकल कॉलेज में भी प्रिंसिपल रह चुके हैं।

डॉ. संजय चौधरी को जैसलमेर मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया गया है। वे फिलहाल पाली मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

इसके अलावा पाली मेडिकल कॉलेज में डेंटल विभाग की प्रोफेसर डॉ. निधि सिंह को टोंक मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के पैथोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशीष जोशी को जैसलमेर मेडिकल कॉलेज का अतिरिक्त प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों से दोनों मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।

Previous
Next

Related Posts