Tuesday, 09 September 2025

विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में भाजपा विधायक दल की बैठक: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहां, सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक रहे एकजुट और अनुशासित


विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में भाजपा विधायक दल की बैठक: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहां, सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक रहे एकजुट और अनुशासित

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में आयोजित विधायक दल की बैठक को संबोधित किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर सदन की कार्यवाही के दौरान पार्टी विधायकों की एकजुटता और अनुशासन पर बल दिया।

बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुँचाना विधायकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास हमें दिया है, उसका सम्मान करते हुए हमें संगठन की रीति-नीति और अनुशासन के साथ कार्य करना होगा।

मुख्यमंत्री शर्मा ने विधायकों से विधानसभा में विपक्ष के सवालों का तथ्यों और सशक्त तर्कों के साथ जवाब देने की अपील की। साथ ही, उन्होंने कहा कि आगामी समय में सरकार की प्राथमिकताओं और बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी विधायक सक्रिय रूप से योगदान दें।

Previous
Next

Related Posts