Tuesday, 09 September 2025

उदयपुर के नर्सिंग होम डायरेक्टर की चलती ट्रेन से उतरते समय जयपुर रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक मौत


उदयपुर के नर्सिंग होम डायरेक्टर की चलती ट्रेन से उतरते समय जयपुर रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक मौत

जयपुर। सोमवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। उदयपुर के कल्पना नर्सिंग होम अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अनिल भारद्वाज (55) की चलती ट्रेन से उतरते समय मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी जीआरपी अरुण चौधरी ने बताया कि अनिल भारद्वाज उदयपुर से खजुराहो एक्सप्रेस के जरिए जयपुर आए थे। ट्रेन के जयपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद सुबह करीब 5:30 बजे उनकी नींद नहीं खुली और ट्रेन आगे बढ़ गई। जल्दबाजी में सामान लेकर जब वे चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगे तो उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफार्म के नीचे जा गिरे। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जीआरपी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के पर्स और मोबाइल से उनकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी। उनके पास से मिले 60 हजार रुपये नकद, सोने के आभूषण और एक आईफोन को सुरक्षित परिजनों को लौटा दिया गया। 

Previous
Next

Related Posts