Tuesday, 09 September 2025

जयपुर: महारानी फार्म के पास द्रव्यवती नदी पर हाइलेवल ब्रिज तैयार, नवरात्रा से खुलेगा ट्रैफिक के लिए


जयपुर: महारानी फार्म के पास द्रव्यवती नदी पर हाइलेवल ब्रिज तैयार, नवरात्रा से खुलेगा ट्रैफिक के लिए

जयपुर। जयपुर में महारानी फार्म के पास द्रव्यवती नदी पर बनाए गए हाइलेवल ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब केवल रंग-रोगन का काम शेष है और संभावना है कि इसे नवरात्रा से आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। पुलिया के शुरू होने के बाद वाहन चालकों को अब मानसरोवर जाने के लिए 3 से 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

जेडीए ने यहां बनी पुरानी रपट को ऊंचा करने के उद्देश्य से नवंबर 2024 में हाइलेवल ब्रिज का काम शुरू किया था। परियोजना को मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन निर्माण में हुई देरी के कारण अब यह सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह से यातायात के लिए शुरू होगा।
महारानी फार्म की पुरानी रपट 17 मीटर चौड़ी थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 मीटर चौड़ा कर दिया गया है। पानी के प्रवाह को सुचारू रखने के लिए 4x4 मीटर के चौड़े बॉक्स कल्वर्ट लगाए गए हैं। इसके चलते कनेक्टिंग रोड की ऊंचाई करीब 4.5 मीटर तक बढ़ गई है, जबकि ब्रिज की कुल लंबाई 210 मीटर है। इस परियोजना पर लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत आई है।
फिलहाल पुलिया बंद रहने के कारण वाहन चालकों को बीटू बाइपास या रिद्धि-सिद्धि हाइलेवल ब्रिज से होकर मानसरोवर जाना पड़ रहा था, जिससे 3–5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। नए हाइलेवल ब्रिज के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को यातायात में बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन आसान होगा।

Previous
Next

Related Posts