जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की सालाना आम बैठक (AGM) शुक्रवार को एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में आयोजित हुई। यह बैठक विशेष रही क्योंकि लगभग दो साल बाद प्रदेश के सभी 33 जिलों के क्रिकेट संघों के पदाधिकारी एक साथ एक मंच पर जुटे। बैठक की अध्यक्षता एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने की।
बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय रहा कि राज्य के सभी 33 जिला क्रिकेट केंद्रों पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस निर्णय से जिले के युवा खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं और उच्च स्तरीय मैदान पर प्रशिक्षण व प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। एडहॉक कमेटी ने इस कार्य के लिए सदस्य आशीष तिवाड़ी की अध्यक्षता में एक विशेष समिति गठित की है।
बैठक में जयपुर के चौंप में नए स्टेडियम निर्माण कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। इसके अलावा, नए जिलों में हुए चुनावों को रद्द कर दिया गया और पूर्व की एडहॉक कमेटी व अन्य समितियों द्वारा लिए गए निर्णयों को निरस्त कर दिया गया। साथ ही यह भी तय किया गया कि जिलों में जल्द ही नए चुनाव करवाकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव आयोजित किए जाएंगे।
बैठक की शुरुआत राजस्थान के दिवंगत अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खिलाड़ियों हनुमंत सिंह, पार्थसारथी शर्मा और सलीम दुर्रानी को श्रद्धांजलि देकर की गई। इसके अलावा, बीसीसीआई और राजस्थान क्रिकेट के विकास में योगदान देने वाले पूर्व प्रशासकों महाराणा भगवत सिंह, पी.एम. रूंगटा, राज सिंह डूंगरपुर, कमल मोरारका, किशन रूंगटा, मानवेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह राठौर, अशोक ओहरी और राकेश अग्रवाल को भी याद किया गया।
एडहॉक कमेटी ने स्पष्ट किया कि क्रिकेट से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि RCA में पारदर्शिता और ईमानदारी से काम होगा ताकि खिलाड़ियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।