Tuesday, 09 September 2025

जोधपुर: नींद में हार्ट अटैक से एनेस्थीसिया एक्सपर्ट डॉक्टर की मौत


जोधपुर: नींद में हार्ट अटैक से एनेस्थीसिया एक्सपर्ट डॉक्टर की मौत

जोधपुर। शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्यरत एनेस्थीसिया एक्सपर्ट डॉ. प्रकाश गुप्ता (48) का सोमवार (1 सितंबर) सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। परिवार के अनुसार, रविवार रात वे बिल्कुल सामान्य थे और तबीयत ठीक होने के बाद सोए थे, लेकिन सुबह उन्हें जगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। परिजन तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

डॉ. प्रकाश गुप्ता के पिता डॉ. पी.के. गुप्ता भी जाने-माने चिकित्सक हैं और एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के प्रिंसिपल रह चुके हैं। परिवार में माता-पिता, पत्नी और बेटा शामिल हैं।

परिवार के मुताबिक, डॉ. गुप्ता पिछले कुछ समय से कमर दर्द की शिकायत से जूझ रहे थे। इसी कारण वे कुछ दिन तक हॉस्पिटल नहीं गए। रविवार को ही उन्होंने दोबारा काम पर लौटना शुरू किया था। डॉक्टरों का प्राथमिक अनुमान है कि उनकी मौत नींद में आए हार्ट अटैक के कारण हुई।

डॉ. गुप्ता की अचानक मौत से चिकित्सक समुदाय और उनके परिचितों में गहरा शोक है। वे एक कुशल और समर्पित डॉक्टर माने जाते थे। चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों ने उनके निधन को बड़ी क्षति बताया है।

Previous
Next

Related Posts