Tuesday, 09 September 2025

जोधपुर में 5 से 7 सितम्बर तक होगी आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, सरसंघचालक भागवत पहुंचे


जोधपुर में 5 से 7 सितम्बर तक होगी आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, सरसंघचालक भागवत पहुंचे

जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस वर्ष 5 से 7 सितम्बर तक जोधपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संघ की विभिन्न श्रेणियों और सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना और संघ शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर विमर्श करना है।

आरएसएस सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सोमवार दोपहर जोधपुर पहुंचे। वे यहां संघ की अलग-अलग श्रेणियों के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। उनका ठहराव लालसागर स्थित आरके दमानी शिक्षा केन्द्र और आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स भवन परिसर में है।

बैठक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार शाम से ही पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया था। पूरे परिसर को सुरक्षित घेरा गया है और प्रतिभागियों के आने-जाने की विस्तृत योजना बनाई गई है।

अखिल भारतीय समन्वय बैठक आरएसएस की वार्षिक प्रमुख बैठक है। इसमें संघ और उसके सहयोगी संगठनों की गतिविधियों का मूल्यांकन और अगले वर्ष की रणनीति तय की जाती है।पिछली बैठक सितम्बर 2024 में पलक्कड़ (केरल) में हुई थी।इस बार बैठक में संघ शताब्दी वर्ष (2025-26) को लेकर विशेष चर्चाएं होने की संभावना है।

    Previous
    Next

    Related Posts