जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस वर्ष 5 से 7 सितम्बर तक जोधपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संघ की विभिन्न श्रेणियों और सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना और संघ शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर विमर्श करना है। आरएसएस सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सोमवार दोपहर जोधपुर पहुंचे। वे यहां संघ की अलग-अलग श्रेणियों के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। उनका ठहराव लालसागर स्थित आरके दमानी शिक्षा केन्द्र और आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स भवन परिसर में है। बैठक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार शाम से ही पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया था। पूरे परिसर को सुरक्षित घेरा गया है और प्रतिभागियों के आने-जाने की विस्तृत योजना बनाई गई है।