Saturday, 30 August 2025

जयपुर में नीट छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, टीचर ने समय रहते बचाई जान


जयपुर में नीट छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, टीचर ने समय रहते बचाई जान

जयपुर। जयपुर में शुक्रवार को एक 19 वर्षीय नीट छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा कोचिंग की तीसरी मंजिल की छत से छलांग लगाने ही वाली थी कि पीछे से पहुंचे एक टीचर ने उसे पकड़कर नीचे उतारा और उसकी जान बच गई।

महेश नगर थाना प्रभारी गुंजन वर्मा ने बताया कि छात्रा चुरू की रहने वाली है। वह महेश नगर स्थित एक पीजी हॉस्टल में रहकर गोपालपुरा स्थित गुरु कृपा कोचिंग से नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार दोपहर करीब 2:15 बजे वह कोचिंग की छत पर चढ़ गई और दीवार पर बैठकर छलांग लगाने की कोशिश करने लगी। नीचे मौजूद लोगों ने उसे रोकने के लिए आवाज़ें लगाई। तभी पीछे से पहुंचे टीचर ने साहस दिखाते हुए छात्रा को पकड़ लिया।

पढ़ाई और दबाव से तनाव

पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा कई दिनों से कोचिंग टेस्ट में अनुपस्थित थी। शुक्रवार को अचानक उसके परिजन पढ़ाई की जानकारी लेने कोचिंग पहुंचे। कोचिंग प्रबंधन ने परिजनों को छात्रा की पढ़ाई को लेकर तथ्य बताए। इससे तनाव में आकर छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की।

पुलिस ने छात्रा से समझाइश की और उसे परिजनों की देखरेख में सौंप दिया है। प्रथमदृष्टया यह मामला पढ़ाई के दबाव और तनाव से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

Previous
Next

Related Posts