Saturday, 30 August 2025

जयपुर में गैंग बनाकर लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद, मौज-मस्ती के लिए करते थे अपराध


जयपुर में गैंग बनाकर लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद, मौज-मस्ती के लिए करते थे अपराध

जयपुर। जयपुर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को रामनगरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में प्राइवेट जॉब करने का दिखावा करते थे, लेकिन रात में गैंग बनाकर सुनसान जगहों पर राहगीरों को रोककर उनसे मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूट लिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के दो मोबाइल बरामद किए हैं।

डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इन्द्रजीत बर्मन (19) निवासी कूच बिहार, पश्चिम बंगाल (हाल सरस्वती नगर एयरपोर्ट), रिंकू उर्फ गोलू (19) निवासी सपोटरा, करौली (हाल रविन्द्र नगर, प्रताप नगर) और अखलेश उर्फ आशीष उर्फ गोलू (18) निवासी लालसोट, दौसा (हाल ब्रजपुरी, प्रताप नगर) के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दिन में प्राइवेट नौकरी करने का दिखावा करते और रात के अंधेरे में गैंग बनाकर राहगीरों को लूटने निकल जाते। वे सुनसान रास्तों पर बाइक सवार या पैदल चल रहे लोगों को रोककर मारपीट करते और मोबाइल, कैश व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे।

मौज-मस्ती के लिए करते थे अपराध

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, लूट से मिले पैसों का इस्तेमाल आरोपी शौक-मौज और ऐशो-आराम पर करते थे। उनके कब्जे से पुलिस ने लूट के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Previous
Next

Related Posts