जयपुर। जयपुर के आमेर थाना इलाके में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना दिल्ली रोड पर दायाला की ढाणी के सामने हुई, जहां बाइक से सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर से जा भिड़ी और बाइक सवार युवक कई फीट दूर जाकर गिरा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पहचान ग्यारसीलाल सैनी निवासी दायाला की ढाणी के रूप में हुई है। युवक बाइक से सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार कार ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ग्यारसीलाल करीब 10 फीट दूर उछलकर सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोग तत्काल घायल युवक को एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अधिक खून बहने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। दुर्घटना में कार चालक को भी चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिल्ली रोड पर बड़े पैमाने पर बस बॉडी कारखाने हैं, जिसके चलते यहां सड़क किनारे बसों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। जैसे ही ट्रैफिक खुलता है, वाहन तेज गति से दौड़ने लगते हैं और आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार पुलिस और प्रशासन को इस समस्या के बारे में लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।