उदयपुर/राजसमंद। राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में घायल हो गईं। यह हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अंबेरी के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक की कार को एक वाहन ने जो गलत दिशा से आ रहा था, टक्कर मार दी।
हादसे के बाद विधायक को तुरंत उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।