Saturday, 30 August 2025

IPL 2008 की अनदेखी फुटेज सामने, हरभजन का थप्पड़ और श्रीसंत के आंसू फिर याद आए


IPL 2008 की अनदेखी फुटेज सामने, हरभजन का थप्पड़ और श्रीसंत के आंसू फिर याद आए

करीब 18 साल पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में हुई सबसे विवादित घटना एक बार फिर सुर्खियों में है। IPL के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक ऐसा वीडियो सार्वजनिक किया है, जिसे पहले कभी प्रसारित नहीं किया गया था। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि हरभजन सिंह (भज्जी) ने मैच के बाद अपने साथी खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मारा था।

‘स्लैप-गेट’ का सच

यह घटना 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद की है। मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तभी अचानक हरभजन ने श्रीसंत को गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। इस झटके से श्रीसंत की आंखों से आंसू निकल आए थे।

उस समय इस विवाद ने क्रिकेट जगत को हिला दिया था। बीसीसीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हरभजन को निलंबित कर दिया था और उन पर प्रतिबंध भी लगाया था।

क्यों नहीं दिखा लाइव प्रसारण में?

ललित मोदी ने हाल ही में माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में यह वीडियो साझा किया। उन्होंने बताया कि यह घटना मैदान के सुरक्षा कैमरों में कैद हुई थी, जबकि लाइव प्रसारण में यह हिस्सा नहीं दिखा क्योंकि मैच के बाद कैमरे बंद हो जाते थे और स्क्रीन पर विज्ञापन चलते थे।

दोनों खिलाड़ी अब दोस्त

वर्षों बाद दोनों खिलाड़ियों ने इस घटना को पीछे छोड़ दिया। श्रीसंत ने कहा था कि—

“हरभजन मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं, उस घटना को हम भूल चुके हैं।”

वहीं हरभजन ने भी रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा था कि—

“अगर मुझे समय में वापस जाने का मौका मिले तो मैं श्रीसंत को थप्पड़ मारने वाली घटना को बदलना चाहूंगा। वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।”

    Previous
    Next

    Related Posts