जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पेपर लीक प्रकरणों में वांछित चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश विनोद कुमार रेवाड़ को गिरफ्तार किया है। एसओजी टीम ने करीब 1600 किलोमीटर दूर ओडिशा के नयागढ़ में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
एडीजी (एसओजी व एटीएस) वी.के. सिंह ने बताया कि आरोपी विनोद कुमार रेवाड़ (42) पुत्र जगदीश निवासी डूंगरी, रेनवाल के खिलाफ एसआई भर्ती परीक्षा-2021, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय और स्कूल लेक्चरर ग्रेड-फर्स्ट सहित कई मामलों में केस दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था और कोर्ट से उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी हो चुका था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए विनोद ने अपनी पहचान छिपा ली थी। वह ओडिशा में रेलवे ब्रिज बनाने वाले एक ठेकेदार के पास वाहनों में डीजल भरने का काम कर रहा था। लेकिन एसओजी की टीम ने तकनीकी और मानव खुफिया इनपुट के आधार पर उसका पता लगाया और दबिश देकर उसे धर-दबोचा।
एसओजी के अनुसार, विनोद कुमार कुख्यात पेपर लीक माफिया भूपेन्द्र सारन और जगदीश बिश्नोई का करीबी सहयोगी रहा है। उसके पास रेनवाल में कोचिंग सेंटर और स्कूल भी है, जहां से वह अभ्यर्थियों से संपर्क साधता था।
डीआईजी परिस देशमुख के नेतृत्व में गठित एसओजी टीम ने लगातार कई महीनों तक उसकी तलाश की और अंततः ओडिशा में उसे ट्रैक कर लिया।