जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रक ड्राइवर को किडनैप कर कूरियर का माल लूटने वाले गिरोह का विश्वकर्मा थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में भरतपुर और अलवर के 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध हथियार, वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रक और बाइक के साथ-साथ फर्जी नंबर प्लेट और लूटा गया माल भी जब्त किया गया है।
डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया कि 16 अगस्त की रात ट्रक ड्राइवर कन्हैया दास कंपनी का कूरियर माल भरकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही ट्रक जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चढ़ा, एक ओपन बॉडी ट्रक ने उसे भगवती नर्सरी के पास साइड में दबाकर रोक लिया। ट्रक से 4-5 बदमाश उतरे और ड्राइवर व कंडक्टर से मारपीट कर दी।
बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर ड्राइवर को किडनैप किया और ट्रक को करीब 6 किलोमीटर दूर सर्विस रोड पर वनपाल ऑफिस के पास ले जाकर रोक दिया। यहां से उन्होंने ड्राइवर का मोबाइल, पर्स, डेबिट कार्ड, ट्रक की स्टेपनी और कूरियर के 13 कार्टन लूट लिए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है अमित चौधरी (18), निवासी नदबई भरतपुर (हाल श्रीनिवास नगर मुरलीपुरा),प्रभात सैनी (18), निवासी नदबई भरतपुर,रूपेश शर्मा उर्फ ओपी (24), निवासी नदबई भरतपुर (हाल श्रीनिवास नगर मुरलीपुरा),हरिओम चौधरी (20), निवासी एमआईए अलवर,विष्णु सैनी (24), निवासी कठूमर अलवरऔर रवि कुमार जाटव (22), निवासी उद्योग नगर अलवर शामिल है।
SHO रविन्द्र सिंह नरुका ने बताया कि आरोपी अमित चौधरी, प्रभात सैनी और रूपेश शर्मा के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। डकैती की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने हाईवे और आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें बदमाशों की बाइक से रेकी करने की तस्वीरें मिलीं। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद में कि लूटा गया माल बढ़ारणा तलाई विश्वकर्मा इलाके में बेचने की फिराक में कुछ युवक घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने डकैती की वारदात स्वीकार कर ली।