सीकर। सीकर के फतेहपुर रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग में शटरिंग का काम कर रहे 32 वर्षीय मजदूर इरफान अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजन, ग्रामीण, छात्र संगठन एसएफआई और कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित भीड़ ने एसके हॉस्पिटल से एसपी ऑफिस तक रैली निकाली और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
रैली के दौरान आक्रोशित लोगों ने “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाए और एसपी ऑफिस का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद आरोपी ठेकेदार शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
परिजनों और संगठनों ने मांग की है कि आरोपी ठेकेदार को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से मजदूरों की जान पर खतरा बना हुआ है और कार्रवाई के बिना यह सिलसिला जारी रहेगा।